Sunday, December 22, 2024
Homeबीकानेरगोचर में मनाया जाएगा वन महोत्सव, तैयारियां तेज

गोचर में मनाया जाएगा वन महोत्सव, तैयारियां तेज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गंगाशहर सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति के तत्वावधान में पांच अगस्त को गोचर में वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को समिति की बैठक सुजानदेसर गोचर स्थित बारह महादेव मन्दिर में बाबूलाल गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इसमें समिति के विजय कुमार गहलोत, सीताराम कच्छावा, गणेशा सांखला, श्यामलाल गहलोत, इन्द्रचंद कच्छावा, बजरंग लाल गहलोत, गोविन्द राम गहलोत, उमेश सांखला, जगदीश कच्छावा, संतोष, विजय कुमार गहलोत, ओमप्रकाश गहलोत, कैलाश कच्छावा आदि समिति के सेवादार उपस्थित थे।

समिति के सीताराम कच्छावा ने बताया कि समिति द्वारा एस.बी.आई. के सहयोग से पांच अगस्त रविवार को प्र्रात: 9़:15 बजे सुजानदेसर गोचर में काली माता मन्दिर के पीछे बारह महादेव मन्दिर के पास ‘वन महोत्सव’ का आयोजन करने का निर्णय किया गया। कार्यक्रम सहयोगी एस.बी.आई के उप महाप्रबन्धक बिपन गुप्ता ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में एस.बी.आई स्टाफ तथा आमजन को आओ एक पौधा रोपो, ग्लोबल वार्मिंग रोको।’ का संदेश दिया तथा अधिक से अधिक संख्या में वन महोत्सव में पहुंच कर इसे सफल बनाने के लिएआह्वान किया।

समिति के विजय कुमार गहलोत ने बताया कि वन महोत्सव में पीपल, बड़, नीम, सहजना, श्याम, खेजड़ी, करंज इत्यादि विभिन्न किस्मों के करीब 500 पौधे लगाये जायेंगे। उन्होने बताया कि गत वर्ष भी सुजानदेसर गोचर में एस.बी.आई के सहयोग से करीब 500 पौधे लगाये गये थे, जो कार्यकर्ताओं की मेहनत से अच्छी उन्नति कर रहे है।

समिति के कार्यकर्ताओं ने सुजानदेसर, श्रीरामसर स्थित विभिन्न विद्यालयों में स्कूली छात्रों की वन महोत्सव में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए जनसंपर्क किया।

गोचर में मनाया जाएगा ‘वन महोत्सव’, एसबीआई ने उठाया बीड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular