Friday, November 29, 2024
Homeबीकानेरमाहेश्वरी सदन में 'सावन फन मेला-2018' की धूम

माहेश्वरी सदन में ‘सावन फन मेला-2018’ की धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सावन मास के अवसर पर स्थानीय जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में आयोजित दो दिवसीय ‘सावन फन मेला-2018’ का आयोजन किया गया। मेले का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।

सावन मेले की प्रमुख संयोजिका कंचन राठी व विभा बिहाणी ने बताया कि इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आस-पास के क्षेत्र के लोगों को एक ही छत के नीचे अधिकतम वस्तुओं को उचित दाम में उपलब्ध करवाना था। कंचन राठी ने अनुसार दो दिवसीय सावन फल मेले में लगभग 60 स्टॉल्स लगाई गई। इसमें सभी ग्राहकों ने बड़े उत्साहपूर्वक खरीददारी का लाभ उठाया। इस अवसर पर वस्तुओं की स्टॉल्स के अलावा खाने-पीने की वस्तुओं की स्टॉल्स भी लगाई गई।

सावन मेले की संयोजिका विभा बिहाणी ने बताया कि दो दिवसीय सावन फन मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से राखी सजाओ, फैन्सी ड्रैस, सत्तू सजाओ, सावन क्वीन प्रतियोगीता मुख्य थी। सभी प्रतियोगिताओं में न केवल छोटे युवक-युवतियों ने भाग लिया, बल्कि महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के मीडिया प्रभारी व कार्यक्रम उद्घोषक पवन राठी का विशेष सम्मान किया गया। मेले की संयोजिका कंचन राठी एवं विभा बिहाणी ने पवन राठी को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन पवन राठी ने किया। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल की सभी सदस्याओं का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

बिहाणी के अनुसार इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इनमें मुख्य रूप से मगन लाल चाण्डक, नारायण बिहाणी, बृजमोहन चाण्डक, रतनलाल बिहाणी, सरिता चाण्डक, मुन्ना बिहाणी, गौरीशंकर राठी, शशि बिहाणी, पिन्टू राठी, सरला लोहिया, निशा झंवर, श्रीया राठी, रेखा लोहिया, मनोज राठी प्रमुख थे।

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए…जानें क्या करें?

फिर से सत्तारूढ़ होने के लिए 886 किमी. का सफर तय करेंगी सीएम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular