Thursday, January 16, 2025
Hometrendingमाली सैनी फाउंडेशन का गठन, बजरंग तंवर अध्‍यक्ष नियुक्‍त

माली सैनी फाउंडेशन का गठन, बजरंग तंवर अध्‍यक्ष नियुक्‍त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com माली समाज की आज हुई एक विशेष बैठक में युवा नेता बजरंग तंवर को माली सैनी फाउंडेशन का अध्यक्ष चुना गया। यह संस्था समाज के युवाओं को एकजुट करने और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों और कार्यों के माध्यम से समाज के हितों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होगी। बैठक में अशोक कच्छावा, उमेश सोलंकी, दुष्यंत तंवर, राजकुमार खडगावत, मुरली पंवार, कुलदीप तंवर, पवन गहलोत, नंदकिशोर गहलोत, डीके तंवर, कमल गहलोत, गणेश पंवार, रोहित खडगावत, ललितभान सोलंकी, पंकज गहलोत, राकेश सांखला, कमल गहलोत, राहुल सांखला गौरीशंकर भाटी व अन्य समाज के युवा उपस्थित रहे।

बजरंग तंवर ने अध्यक्ष पद संभालने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “मैं माली सैनी समाज के युवाओं के साथ मिलकर काम करने और हमारी समृद्ध विरासत और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” उन्होंने आगे कहा, “माली सैनी फाउंडेशन समाज के सभी वर्गों के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular