








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बिजली चोरी और छीजत को रोकने के लिए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) प्रबंधन जाग गया है। बीकेईएसएल की ओर से आज से बिजली चोरी को लेकर कार्यवाही शुरू की है। अभियान के तहत पहले दिन मीट मार्केट क्षेत्र में सुबह करीब 10.30 बजे पुलिस सहायता से बिजली चोरी की रोकथाम के लिए कार्यवाही की गई। जिसके तहत 8 घरो में विद्युत चोरी पाई गई। बीकेईएसएल टीम की ओर से उनके खिलाफ नियमानुसार VCR शीट भरी गई तथा विद्युत थाने में IEA के धारा 135 के तहत
मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। BKESL के अधिकारियो के मुताबिक आने वाले दिनो में बिजली चोरी रोकथाम के लिए इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।





