










जयपुर Abhayindia.com राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमंत मीना की ओर से संपरिवर्तन प्रक्रिया को सरल एवं समयबद्ध किये जाने हेतु संपरिवर्तन की समय सीमा 90 दिवस के स्थान पर 45 दिन करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।
संपरिवर्तन प्रकरणों के निस्तारण की समय सीमा 45 दिवस निर्धारित किये जाने से संपरिवर्तन प्रकरणों के निस्तारण में गति आएगी एवं आमजन को राहत मिलेगी। आपको बता दें कि पूर्व में भूमि रूपांतरण की समय सीमा 90 दिवस थी लेकिन राज्य में औसत भूमि रूपांतरण के आदेश 41 दिनों के भीतर ही जारी कर दिये गये।





