बीकानेर Abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार किराडू के निवास लक्ष्मी निवास, जस्सूसर गेट के बाहर आज ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज का आगमन हुआ। इस अवसर पर जगदगुरू शंकराचार्य महाराज का पादुका पूजन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जगदगुरू ने श्री किराडू के सभी परिवारजनों को आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की।
पादूका पूजन कार्यक्रम में राजकुमार किराडू तथा उनकी पत्नी सुशीला किराडू ने शंकराचार्य महाराज का चरण प्रक्षालन किया तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान किराडू के अग्रज भ्राता विमल किराडू भाभी गायत्री देवी, बहन मंजू देवी, बहनोई सत्यनारायण व्यास, पं राजेन्द्र किराडू, पं अशोक बिस्सा, अशोक किराडू, सुशील किराडू, बाला स्वामी, खुशबू पंवार, नंदिनी कौशिक, मंजू कौशिक, गायत्री किराडू, भैरू बोहरा, मुरली व्यास, राजेन्द्र सिंह, तेजू माली, गिरिराज जोशी, गिरधर जोशी, अजय शांका, मोहन कस्वां, मुन्ना बिस्सा, नवीन बिश्नोई, सोमराज बिश्नोई, मोहन शांका, जितेन्द्र खत्री, सुशील हर्ष, सौरव आचार्य, मदन भादू, महेश सोनी, दीपक कौडा, राजू पारीक, गोपाल ओझा, ललित व्यास, जय प्रकाश पारीक, राम व्यास, लक्ष्मीकांत बिस्सा, राजेश किराडू, रोहन मोदी, अमित व्यास, नितेश गौड, गोविन्द बिस्सा, पंकज किराडू, योगेश किराडू तथा बीकानेर के गणमान्य नागरिक तथा परिवारजन मौजूद थे।
आपको बता दें कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज दो दिवसीय प्रवास पर बीकानेर आए हैं जहां उन्होंने पूर्व में नगर परिक्रमा कार्यक्रम किया तथा साथ ही एक विशाल धर्म सभा को भी सम्बोधित करेंगे। जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से साधु सन्तों का आगमन छोटी काशी बीकानेर की धरा पर हुआ है साथ ही शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज के द्वारा दीक्षा समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा नेता राजकुमार किराडू ने कहा कि यह पूरे बीकानेर के लिए एक बहुत ही गौरवमयी क्षण है तथा बीकानेर का सौभाग्य है कि जिसमें शंकराचार्य महाराज का बीकानेर आगमन हुआ है। उन्होंने कहा कि जगदगुरू शंकराचार्य के आगमन से धर्म एवं संस्कारों का संदेश लाखो श्रद्धालुओं तक पहुंचेगा।