Saturday, May 10, 2025
Hometrendingमिलावट पर अटैक जारी, अब डेरी नाइस ब्रांड का 3480 लीटर घी...

मिलावट पर अटैक जारी, अब डेरी नाइस ब्रांड का 3480 लीटर घी सीज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com मिलावट के खिलाफ अभियान के तहत शनिवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा दल ने कार्रवाई करते हुए सीकर के पलसाना में करीब 3400 लीटर अमानक श्रेणी का घी सीज किया।

अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि संयुक्त आयुक्त डॉ. एसएन धौलपुरिया की अगुवाई में संयुक्त टीम ने पलसाना सीकर में बजरंग लाल समरवाल फार्म पर कार्रवाई करते हुए 3400 लीटर डेरी नाइस ब्रांड का घटिया और अमानक श्रेणी का घी पकड़ा। साथ ही झुंझुनूं और रींगस में भी इसी ब्रांड का लगभग 80 लीटर घी सीज किया गया है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया, लोकेश, मदनलाल, मोहम्मद अली, नंदराम आदि शामिल रहे।

राजस्‍थान में मिलावट के खिलाफ एक और बड़ा अटैक, 11 हजार 824 किलो से ज्यादा मिलावटी घी सीज

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular