








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में स्थित रीको कार्यालय के कर्मचारियों के साथ कोई अनहोनी होने तथा उनके हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रीको के उपमहाप्रबंधक की रिपोर्ट पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, रीको के उपमहाप्रबंधक एस. के. गर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रशांत सागर आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसने कार्यालय की डाक सुपुर्दगी के दौरान कार्यालय के कर्मचारियों को उनके साथ कोई भी अनहोनी होने एवं हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी है। इसके चलते कर्मचारियों में भय और रोष व्याप्त हो रहा है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई अरुण कुमार को सौंपी गई है।





