बीकानेर Abhayindia.com शिक्षकों के विभिन्न लंबित प्रकरणों यथा एसीपी/एमएसीपी, नोशनल लाभ आदि के सम्बंध में कार्यालय द्वारा बरती जा रही लापरवाही एवं लेटलतीफी को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शे) के बैनर तले जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल की अगुवाई में शिक्षकों ने जिशिअ प्रा.शि. बीकानेर का घेराव किया एवं प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया। शिक्षकों के दबाव को देखते हुए कार्यालय द्वारा कुछ मात्रा में एसीपी आदेश उसी समय जारी किया गए।
संगठन के प्रतिनिधि मंडल की जिशिअ से वार्ता के दौरान शिक्षकों के शेष समस्त लंबित प्रकरणों का निस्तारण आगामी दस दिनों में कार्यालय द्वारा किये जाने का आश्वासन दिया गया। संगठन के जिला मंत्री भंवर सांगवा ने तय समय सीमा में समस्त प्रकरण निस्तारित कर सम्बंधित आदेश जारी नहीं करने की स्थिति में संगठन द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।
संगठन के जिला प्रवक्ता अरुण गोदारा ने बताया कि आज के घेराव एवं प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, प्रदेश प्रतिनिधि रेवंतराम गोदारा, संयोजक श्याम देवड़ा, महेंद्र सिंह, मनीष ठाकुर, गणेश डोगीवाल, हेमेंद्र बाना, हुकमाराम, महेंद्र भंवरिया, श्रीराम बिजारणियां, जगदीश ढाका, गोपीराम, विजेंद्र, विजय सिंह, आरिफ अली, किशोर सिंह सहित अनेकों शिक्षक शामिल रहे।