








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चल रही मनरेगा योजना में रुपयों के गबन का मामला सामने आया है। पूगल थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, पूगल के कुम्हारवाला निवासी सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुम्हारवाला के तत्कालीन ग्राम सेवक एवं सचिव, तत्कालीन लिपिक एवं सचिव गुलजार, गोपराम विकास अधिकारी पंचायत समिति पूगल, आशिक उस्ता तत्कालीन जेईएन पूगल, तत्कालीन एईएन मनरेगा पंचायत समिति पूगल, विकास अधिकारी पूगल व मकसूदा सरपंच कुम्हारवाला के खिलाफ मनरेगा योजना में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।





