








जयपुर। Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके चलते कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस बीच, मोसम विभाग ने आज 16 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, बांसवाड़ा, चूरू , हनुमानगढ़, कोटा, प्रतापगढ़, झालावाड़, दौसा और डूंगरपुर जिले में कहीं-कहीं धूलभरी हवाएं चलने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
आपको बता दें कि प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कई जिलों चले तेज रफ्तार अंधड़ के बाद आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि हुईं है। बूंदी जिले भुजर घाटे गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौसम विभाग ने अंधड़ और बारिश होने पर खुले में अथवा पेड़ के नीचे खड़ होने की बजाय पक्के भवन में शरण लेने की सलाह दी है। मेघगर्जन होने पर खुले में रुकने पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने की आशंका है।
बीती रात का पारा
जयपुर : 26.7 डिग्री सेल्सियस
सीकर : 22.2
फतेहपुर : 22
करौली : 22.8
बीकानेर : 22.8
डूंगरपुर : 25
सिरोही : 20.5
अलवर : 25.2
कोटा : 26.7





