जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण ऐन पहले कांग्रेस नेता अमीन पठान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही सियासी माहौल भी गर्मा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी पठान के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। ताजा मामला वन भूमि पर सुरक्षा दीवार को नष्ट कर पत्थर चोरी करने तथा अतिक्रमण करने के आरोप में कोटा के अनन्तपुरा थाने में दर्ज हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, उप वन संरक्षक कार्यालय कोटा की ओर से पुलिस अधीक्षक को एक परिवाद दिया गया था। इसमें बताया था कि वनखण्ड लखावा के अधीन कर्णेश्वर मन्दिर के समीप वन भूमि पर अमीन पठान निवासी अन्नतपुरा ने वन विभाग की ओर से बनाई गई सुरक्षा दीवार को नष्ट कर दिया तथा उसके पत्थर चोरी कर लिए। उस जगह पर अवैध फार्म हाउस का निर्माण कर लिया है। सरकारी सम्पत्ति को नष्ट कर चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि यह वही फार्म हाउस है, जिसमें एक परिवार के सदस्यों को बंधक बनाने व धमकाने के मामले में अमीन पठान, उसकी पत्नी रजिया पठान व भांजे कालू पठान के खिलाफ पूर्व में मामला दर्ज हो चुका है। पठान पर इससे पहले भी वन कर्मियों को धमकाने व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज हो चुका है। इस मामले में वह हाईकोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद जेल से बाहर है।