![Ad](/wp-content/uploads/2025/01/nrk-typing-college.gif)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/11/hi-tech-classes-bikaner.gif)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/12/Arihant-Properties-And-Developers.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2025/01/Nirala-Optical-Bikaner.gif)
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले में दुपहिया वाहन चोरी की बढती वारदातों के बीच पुलिस ने वाहन चोरी के आदतन आरोपी हंसराज जाट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 12 बाइक बरामद भी कर ली गई है। आरोपी पहले धारणिया मोटर्स बीकानेर में मैकेनिक का काम करता था। मोटर साईकिल का लॉक किस प्रकार से तोडा जाता है यह उसने उस दौरान ही सीख लिया था। लॉक तोडने के बाद किसी प्रकार से मोटर साईकिल के वायर जोडकर स्टार्ट करने की तरकीब भी यह जानता है।
आपको बता दें कि दुपहिया वाहन चोरी की रोकथाम व दुपहिया वाहन चोरी के आदतन अपराधियों की धरपकड के लिये आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में व एएसपी सिटी दीपक शर्मा के निकटतम सुपरविजन में, रमेश आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सदर के सुपरविजन में नरेश कुमार निर्वाण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
इस टीम ने आरोपी हसंराज पुत्र पूनमचन्द जाट उम्र 26 साल निवासी सरकारी अस्पताल के पास नत्थुसर थाना क्षेत्र पांचू हाल काश्तकार खेत नकुसिंह बुगडी पुलिस थाना चाखु जिला फलौदी को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान व पूछताछ के जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। आरोपी हंसराज द्वारा शहर बीकानेर व शहर नोखा के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 12 मोटरसाईकिलें बरामद की गई।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
आरोपी हसंराज के विरूध जोधपुर शहर मे मोटर साईकिल चोरी के दो प्रकरण पूर्व में दर्ज होना पाये गये है। हसंराज के द्वारा बाजार व रेल्वे स्टेशन के आसपास खडी मोटर साईकिलों के हैण्डल लॉक तोडकर पेपर कटर की सहायता से वायर काटकर मोटर साईकिल के तारों को एक साथ जोडकर स्टार्ट करके चोरी की वारदात करता है। आरोपी के द्वारा गुडगाव हरियाणा व शहर बीकानेर, नोखा से दुपहिया वाहन मोटर साईकिले चोरी करना पाया गया है।
कार्यवाही करने वाली टीम
नरेश कुमार निर्वाण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी बीछवाल
चन्द्रभान उनि
राजेन्द्र कुमार हैडकानि 224
हरिराम हैडकानि 113
बलबीर सिंह कानि 787
हरीश कुमार कानि 915
राजाराम कानि 508
दामोदर कानि 1159
![Ad](/wp-content/uploads/2023/03/Mn-Hospital-Bikaner.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/12/Roopji.gif)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/12/Goyal.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/05/development-ultrasound.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2021/12/Dr-Shayam-Agarwal-Hospital-Bikaner-1.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2023/10/Narayan-Vihar.gif)