Monday, April 21, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में पूर्व सांसद और रिटायर्ड आईएएस ने थामा भाजपा का दामन

राजस्‍थान में पूर्व सांसद और रिटायर्ड आईएएस ने थामा भाजपा का दामन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बाड़मेर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर राजनीतिक दलों में दिग्‍गज लोगों की एंट्री का दौर चल रहा है। इसी क्रम में आज बाड़मेर में हुई पीएम मोदी की जनसभा के दौरान पूर्व सांसद मानवेन्‍द्र सिंह जसोल, रिटायर्ड आईएएस ललित के. पंवार सहित कई अन्‍य नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया।

आपको बता दें कि ललित के. पंवार पूर्व आईएएस और आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन हैं। ललित के. पंवार बाड़मेर के रहने वाले हैं और इससे पहले सरकार के कई महत्‍वपूर्ण पदों पर रहे हैं। पर्यटन सचिव रहते हुए ललित के पंवार ने भारतीय पर्यटन को विश्व स्तर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हीं के नेतृत्व में पैलेस ऑन व्हील को पर्यटन क्षेत्र में शुरू किया गया था, जो काफी लोकप्रिय साबित हुआ। वे 1979 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस हैं और पर्यटन सचिव के पद से रिटायर्ड हैं।

बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल के साथ महंत निर्मलादास, तरूणराय कागा, बलराम प्रजापत, रामसिंह बोथिया भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस दौरान सीएम भजनलाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चर्तुवेदी, कैलाश चौधरी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular