बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर संसदीय क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विकास और विस्तार मेरा मकसद है। आपके सहयोग से बीकानेर को विकास के पथ पर लेकर जाना है इसीलिए मैं चुनावी मैदान में उतरा हूं। ये उद्गार बीकानेर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ़ व लूणकरणसर के कई गांवों के जनसंपर्क के दौरान कहे।
मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ़ के गजरूपदेसर, सोवा किरतासर, सिंधु गोरखाना, कुकणिया बैरासर, लालासर, बनिया, जयसिंहदेसर, कुचौर आथूणी, कुचौर अगूणी, उतमामदेसर, साधासर, मसूरी, बींदासरिया, लालमदेसर बड़ा, लालमदेसर छोटा, नापासर में जनसंपर्क के दौरान कहा कि भाजपा सता के मद में सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्षी नेताओं को डराने का हरसंभव प्रयास कर रही है। यहीं नहीं किसानों व युवाओं को हक मांगने पर प्रहार किया जा रहा है।
इस मौके पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व विधायक गिरधारी महिया, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन रामनिवास, अतुल डूडी, सरपंच सीताराम, विमल भाटी, पूर्व सरपंच श्रवण रिटोड़, भैरूलाल काकड़, अन्नाराम मेघवाल, कालूराम काकड़, बनिया सरपंच देवीलाल, पूर्व सरपंच रामनिवास, नारायण कस्वां, बनवारी लाल विश्नोई, सीताराम, चेतनराम, श्रवण मेघवाल, पप्पूलाल मेघवाल, सरपंच तोलाराम महरिया, हड़मानराम डीलर, उप सरपंच दुलाराम, पूर्व सरपंच रामेश्वर मेघवाल, सरपंच हरिराम सारण, गोपाल मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि पीराराम नायक, धन्नाराम मेघवाल, प्रभुदास, लक्ष्मण राम कस्वां, जगराम कस्वां, सरपंच गोपालराम सहित बड़ी संख्या में रालोपा, माकपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, कांग्रेस के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद रहे।
इधर, स्थानीय भीमसेन चौधरी पब्लिक पार्क में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदराम गोदारा के नेतृत्व में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि राजनीति का मतलब सेवा होता है,आमजन के हितों की रक्षा करने के लिए ही दायित्व मिलते है। लेकिन भाजपा को सत्ता में बैठने के बाद अहंकार आ गया। प्रजातंत्र के स्तंभ अन्नदाताओं, युवाओं और नारी शक्ति को अधिकार मांगने पर कुचलने के साहस कर रहे है।
पूर्व मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि आमजन आगामी 19 अप्रेल को सामंती विचारधारा और तानाशाहों को पराजित कर बता देगा कि लोकतंत्र में जनता ही माई-बाप होती है। उन्होंने कहा कि आज देश में किसान सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री उनकी सुनवाई नहीं करते। हर चीज पर जीएसटी लागू की जा रही है। पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।
जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि हमारे देश में ऐसी सरकार है जिसने दस साल से महंगाई, बेरोजगारी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जो लोग सोचते है की वो इस देश से बड़े है तो ऐसे लोगो को हमारे देश की महान जनता सबक सीखा देती है।
जिला देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदराम गोदारा व विधानसभा पर्यवेक्षक मनीष गोदारा ने अपने संबोधन में कहा कि देश मे प्रधानमन्त्री मोदी तानाशाही कर रहे है। विपक्ष के नेताओं को डराया और धमकाया जा रहा है। ऐसा पहले कभी नही हुआ। देश में सविधान को बदलने की साजिश हो रही है।