Monday, April 21, 2025
HometrendingBikaner Crime : युवकों का किडनैप कर मारपीट, सात जनों के खिलाफ...

Bikaner Crime : युवकों का किडनैप कर मारपीट, सात जनों के खिलाफ केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के जयनारायण व्‍यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में दो युवकों का किडनैप कर उनके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सात नामजद सहित अन्‍य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सुदर्शना नगर निवासी मोहित पंजाबी पुत्र जयकिशन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने स्‍कॉर्पियो से मेरी मोटरसाइकिल को टक्‍कर मार दी जिससे मैं नीचे गिर गया। इसके बाद वे मेरा किडनैप कर गब्‍बर ले गए जहां मेरे साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने मेरे से फोन करवाकर मेरे दोस्‍त करण को राजीव नर्सिंग होम के पास बुलाया तथा मेरे साथ उसका भी किडनैप कर हम दोनों के साथ मारपीट की।

पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर कुणाल सिंह राठौड, सलीम भाटी, सनी शर्मा, आदिल, नत्‍थू खां, विक्‍की, सलमान पंवार व आठ-दस अन्‍य जनों  के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई गोविंद सिंह को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular