Saturday, May 10, 2025
Hometrendingलोकसभा चुनाव के लिए राजस्‍थान में प्रत्‍याशियों का पैनल तैयार, बीकानेर से...

लोकसभा चुनाव के लिए राजस्‍थान में प्रत्‍याशियों का पैनल तैयार, बीकानेर से दो दावेदार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर कांग्रेस ने राजस्‍थान में अपने प्रत्‍याशियों के नाम तय करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके लिए प्रत्‍येक लोकसभा सीट पर दावेदारों का पैनल तैयार किया गया है। पैनल में शामिल नामों पर पार्टी हाईकमान स्‍तर पर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से करीब आधा दर्जन सीटों पर अपने प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान जल्‍द ही कर सकती है।

यहां जानें, किस सीट पर कौन दावेदार…

  • बीकानेर लोकसभा सीट से मदन गोपाल मेघवाल और सरिता मेघवाल
  • श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से कुलदीप इंदौरा, शंकर पन्नू, विनोद गोठवाल, कविता मेघवाल, भरतराम मेघवाल।
  • चूरू सीट से अनिल शर्मा, नरेंद्र बुढ़ानिया और रामसिंह कस्वां
  • झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, सुधींद्र मूंड और दिनेश सुंडा
  • सीकर सीट से गोविंद सिंह डोटासरा और सीताराम लांबा
  • जयपुर ग्रामीण से सतवीर चौधरी, मोहन डागर, संजय गुर्जर, ललित तूनवाल, संदीप चौधरी
  • जयपुर शहर से सीपी जोशी, प्रतापसिंह खाचरियावास और महेश जोशी
  • अलवर सीट से भंवर जितेंद्र सिंह, करण सिंह यादव, संदीप यादव
  • भरतपुर से निर्भयलाल जाटव, सागर, ममता भूपेश, रतन सिंह और भजनलाल जाटव
  • करौली-धौलपुर से संजय जाटव, सुरेश बैरवा, रक्षीलाल बैरवा
  • टोंक- सवाई माधोपुर सीट से हरीश मीणा, रामकेश मीणा, इंदिरा मीणा, हेमंत गुर्जर
  • दौसा सीट से मुरारीलाल मीणा और गोपाल मीणा
  • अजमेर सीट से सचिन पायलट, रघु शर्मा, धर्मेंद्र राठौड़, महेंद्र सिंह गुर्जर, विकास चौधरी, रामचंद्र चौधरी
  • नागौर सीट से चेतन डूडी, हरेंद्र मिर्धा, तेजपाल मिर्धा
  • पाली सीट से अभिमन्यु सिंह फालना, राजूराम चौधरी, बद्रीराम जाखड़, संगीता बेनीवाल
  • जोधपुर से मानवेंद्र सिंह जसोल, राजेंद्र सोलंकी, करण सिंह उचियारड़ा, महेंद्र विश्नोई
  • जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत, उदयलाल आंजना
  • बाड़मेर-जैसलमेर सीट से हरीश चौधरी, हेमाराम चौधरी, प्रभा चौधरी, सालेह मोहम्‍मद
  • उदयपुर सीट से ताराचंद मीणा, दयाराम परमार
  • बांसवाड़ा सीट से विकास बामणिया, नानालाल निनामा
  • चित्‍तौडग़ढ़ सीट से उदयलाल आंजना, प्रीति शक्तावत, राजसिंह झाला
  • राजसमंद सीट से लक्ष्मण सिंह रावत, सुदर्शन रावत
  • भीलवाड़ा सीट से रामलाल जाट, धीरज गुर्जर, मंजू पोकरना, अविचल व्यास
  • कोटा सीट से अशोक चांदना, चेतन पटेल, समृद्ध शर्मा
  • झालावाड़-बारां सीट से प्रमोद जैन भाया, रघुराज सिंह हाडा
Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular