Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े हनीट्रैप गिरोह की एक और साथी महिला को नामजद किया गया है। हालांकि, पुलिस दबिश में वह हाथ नहीं लगी। मुक्ताप्रसाद एसएचओ सुरेश कस्वां ने बताया कि जांच-पड़ताल में यह पता चला है कि युवती गंगाशहर इलाके में अपने एक साथी के साथ रिलेशनशिप में रह रही थी। आरोपी पुष्पादेवी, ओमप्रकाश, जितेन्द्र उर्फ जीतू, पृथ्वीदान एवं एक अन्य नामजद की गई युवती के बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया है।
आरोपियों के खाते में कहां-कहां से रकम आई और किसे-किसे ट्रांसफर की गई। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। एसएचओ कस्वां ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि पिछले डेढ़ साल से गिरोह बीकानेर में सक्रिय था। गिरोह ने कई ज्वैलर्स और कारोबारियों को अपना शिकार बनाया लेकिन बदनामी के डर से इनके शिकार हुए लोग सामने नहीं आ रहे हैं।