बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पुष्करणा सावा-2024 में पौराणिक स्वरूप विष्णु रूप में ब्याह करने वालों को रमक झमक की ओर से खिड़किया पाग निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि पुष्करणा सावा की विश्व्यापी मुख्य पहचान और प्रसिद्धि पौराणिक स्वरूप गंजी, पीताम्बर, नंगे पांव, हाथ में गेड़िया, लौकार की छांव और खिड़किया पाग है। जिसमें सबसे प्रमुख केशरिया त्रिभुजाकार पिरामिड आकृति की खिड़किया पाग है जो सावा के बींद को देश भर की शादियों से भिन्न व खास पहचान करवाती है।
उन्होंने बताया कि जो बींद (दूल्हा) इस पौराणिक स्वरूप में शादी करेंगे उनको रमक झमक में अपना नाम दर्ज करवाने पर पाग निःशुल्क दी जाएगी। ओझा ने बताया कि अपना माप साइज मंच पर आकर बता कर बनवा सकेंगे। ओझा के अनुसार मंच पर नवीन बोड़ा द्वारा प्रतिदिन मांग के अनुसार खिड़किया पाग बनाई व सजाई जा रही है। रमक झमक के अविनाश आचार्य ने अधिक से अधिक विष्णु रूप में जाने की अपील की।