Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में जस्सूसर गेट रोड पर स्थित शराब की दुकान के पास बीती रात एक युवक के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर आज स्थानीय लोगों ने रास्ता जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। मारपीट के मामले में पुलिस की ओर से कार्यवाही नहीं करने तथा शराब के ठेके के कारण हो रही अशांति को लेकर लोग आक्रोशित नजर आए।
धरनार्थियों ने बताया कि बीती रात को स्थानीय युवक के साथ मारपीट की गई। जिससे युवक के सिर पर चोटें आ गई। देर रात इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।
लोगों ने बताया कि यहां स्थित शराब के ठेके पर अवैध रूप से भी शराब बेची जाती है। इसके अलावा असामाजिक तत्व भी दिनभर यहां घूमते हैं। इसलिए क्षेत्र के लोगों को और महिलाओं को परेशानी हो रही है। धरनार्थियों ने युवक से मारपीट करने वालों को जल्द गिरफ्तार करने तथा शराब का ठेका हटाने की मांग की है।