Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर पुलिस करेगी ई-जनसुनवाई, डिजिटल माध्‍यम से घर बैठे भेज सकेंगे परिवाद

बीकानेर पुलिस करेगी ई-जनसुनवाई, डिजिटल माध्‍यम से घर बैठे भेज सकेंगे परिवाद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर बीकानेर पुलिस अब ई-जनसुनवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक तेजस्‍वनी गौतम ने बताया कि डिजिटल माध्यम से आमजन को घर बैठे अपनी परिवाद, शिकायत अथवा सुझाव उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तर पर ई-जनसुनवाई कार्यक्रम का आरम्भ सप्ताह में एक दिवस मंगलवार (सुबह 12 से 02 पी.एम.) निश्चित करते हुए प्रारम्भ किया जा रहा है।

एसपी गौतम ने बताया कि आवश्यकतानुसार इसे बढ़ाया जा सकता है। उक्त माध्यम से दूर-दराज के परिवादियों तथा महिला एवं बुजुर्गो को विशेष रूप से अपनी शिकायत/परिवाद देने सुविधा होगी।

Bikaner Police will conduct e-public hearing
Bikaner Police will conduct e-public hearingBikaner Police will conduct e-public hearing

ई-जनसुनवाई कार्यक्रम के पोस्‍टर का विमोचन आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी तेजस्वनी गौतम, रमेश वृत्ताधिकारी, सदर, दीपक शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक शहर, प्यारेलाल शिवरान, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, ओमप्रकाश अति. पुलिस अधीक्षक, पीपीएसके, शिवनारायण चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस, साईबर थाना, हिमांशु शर्मा, वृत्ताधिकारी, नगर, सुखदेवसिंह उप अधीक्षक पुलिस एस.सी./एसटी, विक्की नागपाल, मानव तस्करी प्रकोष्ठ, अनिल कुमार, उप अधीक्षक पुलिस, यातायात की उपस्थिति में किया गया।

उक्त ई-जनसुनवाई के लिए व्हाट्स-अप हेल्पलाईन नम्बर 95304-14951 जारी किया गया है। उक्त व्हाट्सअप नम्बरों पर दिये गये गूगल फाॅर्म में परिवादी अपनी जानकारी भरकर अपलोड कर सकेगा। जन सुनवाई सैल द्वारा परिवादी द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बरों पर एक ऑनलाईन लिंक भेजा जायेगा जिसके माध्यम से परिवादी सीधे जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर से रूबरू होकर अपनी परिवाद, समस्या रख सकेगा तथा उक्त जानकारी परिवादी द्वारा ऑनलाईन भरी जाकर सबमिट करने पर जिला स्तरीय जनसुनवाई सैल द्वारा उक्त परिवाद पर कार्यवाही करते हुए परिवादी को उसके मोबाईल नम्बर पर जिला पुलिस अधीक्षक से जुड़ने के लिए एक लिंक शेयर किया जाएगा, जिसके माध्यम से परिवादी अपनी परिवाद, समस्या आदि साझा कर सकेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular