Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक घर से कीमती सामान चोरी करने और आग लगाने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, जयनारायण व्यास कॉलोनी में 4-डी-35 निवासी सुरेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व. रतनलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रवीण मोहन मित्तल, उसकी पत्नी शोभना मित्तल, ऋषभ और सुहानी मित्तल ने षडयंत्रपूर्वक मेरे घर से नगदी व कीमती सामान चोर कर लिया तथा घर में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है।