








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार रात करीब बारह बजे सदर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच। सीएम शर्मा को पुलिस थाने में देखकर एकबारगी तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी अचंभित रह गए। निरीक्षण के दौरान सीएम भजनलाल ने थानाधिकारी से रोजनामचे की कॉपी मांगी और थाने में कितना स्टॉफ मौजूद है, कितने छुट्टी पर हैं और कितने स्टॉफ की कहां-कहां ड्यूटी लगी है, इसकी जानकारी ली।
आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान सीएम शर्मा ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की हाजिरी भी ली। उन्होंने आधी रात को शहर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इसके बाद शर्मा रेन बसेरे का जायजा भी लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रेन बसेरों में मौजूद लोगों से व्यवस्था को लेकर बातचीत की। आपको यह भी बता दें कि सीएम शर्मा इससे पहले भी औचक अस्पताल, रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं।





