








बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में आज माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से मुलाकात की तथा दो ज्ञापन सौंपकर वार्ता की गई।
आचार्य ने बताया कि अधीनस्थ मण्डल स्तरों पर कनिष्ठ सहायक भर्ती 1986 एवं तीन सन्तान के प्रकरणों की रिव्यू डीपीसी एवं नियमित डीपीसी तीन दिवस में करने एवं निदेशालय स्तर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद की रिव्यू एवं नियमित डीपीसी एक सप्ताह में करने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा गया।
वार्ता में शिक्षा निदेशक को बताया गया कि डीपीसी के अभाव में मंत्रालयिक कर्मचारियों हजारों रूपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है, इससे पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। राज्य सरकार की भी डीपीसी कार्य को प्रमुखता से करने की मंशा है। फिर भी इस कार्य में विलम्ब किया जा रहा है, उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की भी मांग करते हुए स्पष्ट कर दिया गया है कि एक सप्ताह में डीपीसी नहीं होने पर संघ के द्वारा आन्दोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
एक और ज्ञापन सौंपकर प्रशानिक अधिकारियों को पूर्व निर्णय के अनुसार स्वतन्त्र अनुभाग अधिकारी बनाकर पत्रावलियां ग्रुप अधिकारी के माध्यम से शिक्षा निदेशक को प्रेषित करने के संशोधित आदेश प्रसारित करने की मांग की गई।प्रदेशाध्यक्ष आचार्य ने बताया कि दोनों मुद्दों पर शिक्षा निदेशक महोदय ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।





