Saturday, January 11, 2025
Hometrendingसिंथेसिस की ‘सिन-जिनियस-2024’ टैलेण्ट हन्ट व स्कॉलरशिप परीक्षा 4 को

सिंथेसिस की ‘सिन-जिनियस-2024’ टैलेण्ट हन्ट व स्कॉलरशिप परीक्षा 4 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिवबाड़ी रोड स्थित नीट व जेईई के संस्थान सिंथेसिस की ओर से हर वर्ष नए सत्र में प्रवेश के लिए छात्रवृत्ति तथा प्रतिभा खोज परीक्षा सिन-जिनियस-2024 का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह परीक्षा 4 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रथम फेज में यह परीक्षा बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, नागौर, फलौदी, जैसलमेर सहित कुल 7 जिलों के लगभग 20 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित होगी। इसमें परीक्षा जिला मुख्यालय के साथ-साथ ज्यादा आबादी वाले तहसील मुख्यालयों पर भी होगी। इसमें कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं विज्ञान संकाय (बायो व मेथ्स ग्रुप) तथा विज्ञान संकाय के 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

आपको बता दें कि दसवीं तथा विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों में यह परीक्षा काफी प्रचलित है तथा विगत कुछ वर्षों से भारी संख्या में विद्यार्थियों ने इसमें रूचि दिखाई है। इस परीक्षा के माध्यम से जहां एक ओर विद्यार्थी अपने विज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान विषयों में पारंगतता की परख कर पाते है वहीं दूसरी ओर नीट व जेईई की परीक्षा के लिए उनका एक डेमो टैस्ट हो जाता है।

परीक्षा में जिलेवार प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड, सील्वर व ब्राँज मैडल, प्रत्येक पार्टिसिपेन्ट को सर्टिफिकेट, प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वालो को सिंथेसिस स्टडी मटीरियल, सिंथेसिस पेन तथा ऑवरऑल प्रत्येक ग्रुप में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः विनर व रनर-अप ट्रॉफी तथा प्रत्येक कक्षा ग्रुप में ऑवर ऑल प्रथम तीन स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 2100 से लेकर 21000/- रूपये तक के कैश प्राइज दिए जाएगें तथा कुल 1 लाख 5 हजार रूपये के कैश प्राइज दिए जाएगे।

इसके अलावा 40 प्रतिशत या अधिक लाने वाले विद्यार्थियों को सिंथेसिस के विभिन्न कोर्सेज में ट्यूशन फीस में 10 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। परीक्षा के लिए फॉर्म सिंथेसिस संस्थान से तथा ऑनलाइन माध्यम से सिंथेसिस की अधिकारिक वेबसाइट www.synthesis.ac.in व सिंथेसिस के मोबाईल एप SynDigi द्वारा भरे जा सकते है। सिनडीजी एप गुगल प्ले स्टोर व एप स्टोर द्वारा निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। सिनजिनियस परीक्षा शुल्क 100 रू रखा गया है। इसके अलावा परीक्षा सिलेबस व अन्य विस्तृत जानकारी विद्यार्थी सिंथेसिस की अधिकारिक वेबसाइट व एप के द्वारा प्राप्त कर सकते है।

परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 14 जनवरी सुबह 10 बजे भरने प्रारम्भ होंगे तथा अन्तिम तारीख 31 जनवरी 2024 सायं 5 बजे तक होगी। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी सिंथेसिस के पूछताछ नम्बर 8003094891/92/93 पर संपर्क कर सकते है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular