








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर की देशनोक थाना पुलिस ने 100 दिवस कार्य योजना के तहत लंबे समय से फरार चल रहे 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत गठित पुलिस टीम गठित कर फरार चल रहे टॉप-10 वांछित अपराधी नेहरू बस्ती देशनोक निवासी रूघाराम नायक, शंकर लाल नायक, लालाराम नायक, गीगासर निवासी जेठू सिंह राजपूत, केसर देसर निवासी मूलाराम जाट को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
पुलिस की इस कार्यवाही टीम में थाना प्रभारी कश्यप सिंह सहित हेड कांस्टेबल जय किशन, हेड कांस्टेबल नथाराम, कांस्टेबल खुमाणाराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल्स श्रवण राम, कांस्टेबल तेजाराम कांस्टेबल ताजाराम शामिल रहे।





