








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। इस बीच, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने कनिष्ठ अभियंता भर्ती-2020 के पेपर लीक मामले में फरार आरोपी को यशपाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
एटीएस व एसओजी के एडीजी वी. के सिंह के अनुसार, 6 दिसंबर 2020 को आयोजित कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 का पेपर परीक्षा पूर्व लीक करने के संबंध में सांगानेर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की जांच एसओजी कर रही थी। एसओजी टीम ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी भोजपुरा कलां जोबनेर निवासी यशपाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
एसओजी की ओर से की जा रही पूछताछ में पता चला है कि आरोपी यशपाल चौधरी ने कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 का पेपर, पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपी मुकेश बाना और बलबीर सुण्डा से परीक्षा पूर्व पेपर प्राप्त कर अभ्यर्थी को उपलब्ध करवाया था। एसओजी यशपाल चौधरी से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटा रही है। आपको बता दें कि पेपर लीक के इस मामले में अब तक 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।





