








बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा निदेशक कानाराम को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों पर वार्ता की। प्रतिनिधि मण्डल में गिरजाशंकर आचार्य कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष एवं नवरतन जोशी प्रदेश कोषाध्यक्ष शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने दो ज्ञापन सोंपे जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों को अनुभाग अधिकारी बनाने के आदेश जारी करने एवं मण्डल स्तरों पर कनिष्ठ सहायक भर्ती 1986 एवं तीन सन्तान के प्रकरणों की रिव्यू डीपीसी एवं नियमित डीपीसी करने एवं निदेशालय स्तर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद की रिव्यू एवं नियमित डीपीसी करने की मांग की गई। कमल नारायण आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक ने संघ द्वारा सौंपे गये दोनों ज्ञापनों पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।





