








Bikaner. Abhayindia.com राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा के 6 एनसीसी कैडेट्स का राष्ट्रीय स्तर के “एक भारत श्रेष्ठ भारत” शिविर में चयन हुआ है।
एनसीसी प्रभारी राजकुमार लोहार ने बताया कि कैडेट मनीषा, कोमल, सावित्री, डालचंद, शमशेर और गुरमीत का उदयपुर में 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस शिविर में चयन हुआ है। इस पर शाला प्रधान भंवर लाल कडेला, गोपाल राम मेघवाल, विनय भारद्वाज, मुकेश सोलंकी, रुकसाना बानो, बस्तीदान व ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।





