जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए आज शांतिपूर्वक तरीके से मतदान कार्य संपन्न हो गया। करीब आधा दर्जन क्षेत्रों में हालांकि बवाल भी मचा लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू कर लिया। सीकर जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट पर मतदान के बीच दो पक्ष आपस आमने-सामने हो गए। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हवाई फायर करना पड़ा। वहीं, धौलपुर के बाड़ी विधानसभा के क्षेत्र में भी दो पक्षों के बीच पथराव हुआ। यहां गांव में फर्जी मतदान को लेकर बीएसपी प्रत्याशी जसवंत सिंह गुर्जर एवं भाजपा प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा के समर्थक आपस में भीड़ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कराया।
इसी तरह लक्ष्मणगढ़ में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया पुलिसकर्मियों से उलझ गए। यहां भाजपाइयों ने एक पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के एजेंटो द्वारा फर्जी मतदान की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि भाजपाइयों को मतदान केंद्र में ही नहीं जाने दिया जा रहा। सूचना पर सुभाष महरिया मौके पर पहुंचे और अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने पुलिसकर्मियों से बात की। जहां कार्यकर्ताओं को तल्खी दिखाने पर वे पुलिसकर्मियों से उलझ गए।
इधर, भरतपुर के कामां से कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान के पुत्र पहाड़ी पंचायत समिति प्रधान साजिद खान से मारपीट मामला सामने आया है। इस दौरान पुलिस व समर्थकों में जमकर हाथापाई हो गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। वहीं, सरदारशहर सीट पर मारपीट का मामला सामने आया है। राजकीय अंजुमन विद्यालय के मतदान बूथ पर पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खोखर के मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद से वहां माहौल गरमा गया है। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।