







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही है। इस बीच, बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर उनकी छवि खराब करने का एक मामला सामने आया है। भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने कहा है कि फर्जी ईमेल आईडी बनाकर कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा उनकी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है जिसको लेकर आज एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश पासवान से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले की जांच करवाकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने की बात की।
भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने कहा मेरे नाम से एक पत्र बिना हस्ताक्षर काफी जगह फर्जी मेल आईडी द्वारा भेजे जा रहे है जिससे मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है हमने प्रशासन और चुनाव आयोग को इससे अवगत करवाया है विश्वास है प्रशासन संज्ञान लेगा और ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करेगा।



