बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले में उचित मूल्य की रिक्त व नवसृजित दुकानों के लिए इच्छुक व पात्र व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला रसद अधिकारी गौतमचंद जैन ने बताया कि 11 जून से 13 जुलाई सायं 6 बजे तक कार्यालय से 100 रूपए का पोस्टल ऑर्डर अथवा डिमांड ड्राफ्ट प्रस्तुत कर आवेदन पत्रा प्राप्त किया जा सकता है तथा 20 जुलाई को सायं 6 बजे भरे हुए आवेदन पत्र जमा करवाए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रिक्त व नवसृजित दुकान के लिए नए सिरे से आवेदन पत्र नियत तिथि तक प्रस्तुत करना होगा पूर्व में जिन आवेदकों ने आवेदन पत्र कार्यालय में प्रस्तुत किए हैं वे आवेदन पत्र मान्य नहीं है। उन्होंने बताया कि आवेदक की शैक्षणिक योग्यता स्नातक व कम्प्यूटर में आरकेसीएल या अन्य समकक्ष सरकारी संस्थान का तीन माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए। यदि आवेदक कम्प्यूटर में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हो तो आवेदन के साथ आवेदक को चयनित होने के 6 माह में ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने की घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा।
आवेदक की उम्र 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए व आवेदन उसी वार्ड या ग्राम पंचायत का निवासी होना आवश्यक है] जिस वार्ड या ग्राम पंचायत की उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन कर रहा है। विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट व कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर पर उपलब्ध है।
अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। अनुप्रति योजना के तहत राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग के सभी विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन मांगे गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद सलीम ने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करें जिससे इस योजना से लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा व राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (सीधी भर्ती) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होने आईआईटी, आईआईएम, एम्स नीट्स, क्लेट, आईआईएस बैंगलौर, आईआईएस एंड एआर कलकता व बैंगलौर, जीओआई व एमसीआई सर्टिफाइड मेडिकल कॉलेजों जैसे शीर्ष शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश तथा 10 प्लस 2 स्कीम में 60 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है।