जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर पार्टियां अपने प्रत्याशियों की सूचियां जारी करने में जुट गई है। भाजपा की पहली सूची आने के बाद अब दूसरी सूची का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशियों की अभी तक पहली सूची भी जारी नहीं हो सकती है। इस बीच, क्षेत्रीय पार्टियां लगातार अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही है। आम आदमी पार्टी के बाद अब भारतीय ट्रायबल पार्टी (बीटीपी) ने आज 9 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने बताया कि प्रदेश की 23 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के क्रम में आज पहली सूची 9 प्रत्याशियों की जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में पार्टी अपनी दूसरी सूची जारी करेगी।
आपको बता दें कि आदिवासी बाहुल्य जिले डूंगरपुर में पिछले विधानसभा चुनाव में बीटीपी के 2 विधायकों ने चुनाव जीता था। चौरासी विधानसभा सीट से राजकुमार रोत और सागवाड़ा सीट से रामप्रसाद डिंडोर ने जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया था।
विधानसभा सीट प्रत्याशी का नाम
खेरवाडा (उदयपुर) : प्रवीण परमार
बांसवाड़ा (बागीदोरा) : बसंत गरासिया
डूंगरपुर (चौरासी) : रणछोड़ तबियाड
झाडोल (उदयपुर) : डॉ. देव डामोर
बांसवाड़ा (कुशलगढ़) : देवचंद मावी
झालावाड़ (मोरथला) : राजकुमार कटारा
बाड़मेर (शिव) : तगाराम भील
पाली (बाली) : मुगलाराम
सलूम्बर : प्रकाश खराडी