Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरपुरानी हवेली को लेकर असली और नकली किन्नर में बढ़ रहा विवाद

पुरानी हवेली को लेकर असली और नकली किन्नर में बढ़ रहा विवाद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर में नपुंसक बनाने के आरोप के बाद अब पुरानी हवेली को लेकर किन्नरों का विवाद तूल पकडऩे लगा है। इस संबंध में बीकानेर की किन्नर मुखिया के अगुवाई में सोमवार को समाज के किन्नरों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।

मुखिया किन्नर रजनी ने बताया कि दूसरी जाति के फर्जी किन्नर हमारे समाज की पुरानी हवेली पर कब्जा करना चाहते हैं और रियासत काल से चले आ रहे बीकानेर इलाके को हथियाना चाहते हैं। दरअसल, जिस इलाके में हम लोगों से मांगलिक अवसरों पर बधाई लेते हैं उन पर ये फर्जी किन्नर कब्जा करना चाहते हैं। इसके लिए साजिशपूर्वक ये लोग हमारे ऊपर झूठे व फर्जी मुकदमे दर्ज करवाकर मीडिया में बदनाम करने का भी प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा को अवगत कराया गया है कि कुछ युवा फर्जी किन्नर हवेली और इलाके में आधा हिस्सा मांग रहे हैं। जब उन्हें आधा हिस्सा नहीं दिया तो वे अपने अन्य साथियों के साथ हवेली में जबरन घुस आए और वहां मौजूद हम सभी किन्नरों पर हमला कर दिया। हमने भी आरोपी फर्जी किन्नरों के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि एसपी ने आश्वस्त किया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किन्नरों ने न्याय नहीं मिलने की सूरत में महारैली करने की चेतावनी भी दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular