Tuesday, April 22, 2025
HometrendingBikaner Crime : हाईटेंशन लाइन को लेकर टेंशन, तलवार-पिस्‍टल से हमला बोला,...

Bikaner Crime : हाईटेंशन लाइन को लेकर टेंशन, तलवार-पिस्‍टल से हमला बोला, मामला दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के एक खेत में हाईटेंशन पावर ट्रांसमिशन की लाइन निकालने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 40-50 लोगों पर सरियों, तलवारों व पिस्‍टल से हमला करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार, कोलायत के उपरला बास निवासी रमेश कुमार पुत्र राणीदान ब्राह्ममण ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 सितम्‍बर को मेरे खेत से हाईटेंशन पावर ट्रांसमिशन की लाइन निकालने का मना करने पर कंपनी की प्रोपराइटर निधि गुप्‍ता, महबूब अली व 40-50 अन्‍य लोगों ने सरियों, कुल्‍हाडी, तलवारों व पिस्‍टल से मुझ पर हमला कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर निधि गुप्‍ता, महबूअ ली, जाकिर खान, फारुख खान, हसन अली व अन्‍य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच गजनेर थानाप्रभारी धर्मेन्‍द्र सिंह को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular