








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की कांग्रेस सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट व उनके चार करीबी और रिश्तेदारों के खिलाफ भीलवाड़ा की करेड़ा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया है। मंत्री जाट व करीबियों पर डरा-धमकाकर बिना कीमत दिए ग्रेनाइट की माइंस हड़पने और वहां से कई करोड़ रुपए की मशीनरी चुराने का आरोप है।
आसींद के डीएसपी योगेश शर्मा ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर मंत्री रामलाल जाट समेत कुछ लोगों के खिलाफ करेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी। करेड़ा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मंत्री जाट के साथ ही करेड़ा के ज्ञानगढ़ निवासी पूरणमल गुर्जर, अंटाली निवासी महिपाल सिंह, आसींद के प्रतापपुरा निवासी सूरज जाट एवं महावीर प्रसाद चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मामले के अनुसार, राजसमंद के झीलवाड़ा हाल मुम्बई निवासी परमेश्वर जोशी का आरोप है कि उसने वर्ष-2022 में पुलिस महानिदेशक, अजमेर रेंज के आईजी व भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी। इसमें परिवादी ने बताया कि वर्ष-2014 में ग्रेनाइट की खान लीज पर ली। महिपाल सिंह, सूरज जाट व महावीर प्रसाद चौधरी ने कब्जे की मंशा से उसकी खदान पर वर्ष-2021 में अवैध रूप से खनन शुरू किया। पता चलने पर परिवादी ने अवैध माइनिंग करने वालों से बात की तो राजस्व मंत्री रामलाल का नाम लेकर डराया-धमकाया। वहीं, मंत्री जाट ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि जांच में सब सामने आ जाएगा।





