








Bikaner. Abhayindia.com मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा मंगलवार को बीकानेर आएंगे। अशोक गहलोत फैंस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार व्यास ने बताया कि विशेषाधिकारी शर्मा सायं 4 बजे रंगों की बगीची स्थित महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे।
व्यास ने बताया कि सीएम के ओएसडी शर्मा सायं 6 बजे पश्चिमी राजस्थान खेल लेखक संघ की ओर से आयोजित खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। सायं 7 बजे मुक्ता प्रसाद नगर तथा सायं 8 बजे सिटी कोतवाली के पास स्थित कुम्हारों के मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे। रात्रि 9 बजे फूलनाथ बगीची में आयोजित कार्यक्रम मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लडने के लिए ताल ठोक रखी है। उनकी ओर से बीकानेर के ऋषि कुमार व्यास ने टिकट के लिए आवेदन किया था। उसके बाद से यह चर्चा चल रही थी कि ओएसडी शर्मा अब जल्द ही बीकानेर का दौरा करेंगे तथा यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मंगलवार को वे शाम से रात तक करीब पांच कार्यक्रमों में शामिल होंगे।





