जयपुर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सोमवार को राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय के पदों की संख्या का संशोधित वर्गवार वर्गीकरण संबंधी शुद्धि-पत्र संख्या 03/2023-24 जारी किया गया है। इसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं। इसमें स्वायत्त शासन विभाग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय के 7 पद बढ़ाए गए हैं।
आयोग सचिव ने बताया कि अब आयोग द्वारा स्वायत्त शासन विभाग में अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ के 90, राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय के 21 तथा सहायक अभियंता (सिविल) के 41 कुल 152 प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा उक्त पदों पर भर्ती के संयुक्त विज्ञापन संख्या 9/2022-23 दिनांक 24 अगस्त 2022 को जारी किया गया था। इसके अन्तर्गत 14 मई 2023 को राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी ग्रेड चतुर्थ की परीक्षा तथा 21 मई 2023 को सहायक अभियंता (सिविल) के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा—2023, प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 में संशोधन का अवसर दिया गया है। 17 से 26 अगस्त 2023 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया जाना है। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर दिया जा रहा है। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।
संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से रू. 500/- का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।