Thursday, March 13, 2025
HometrendingBikaner News : प्रो. सोनू शिवा लन्दन में देंगी व्याख्यान

Bikaner News : प्रो. सोनू शिवा लन्दन में देंगी व्याख्यान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com डूंगर कॉलेज बीकानेर की अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सोनू शिवा 19 से 20 अगस्त को आईएएआर एचआईईएस द्वारा लन्दन मे होने वाली अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगी।

प्राचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि डॉ. शिवा ”जीवन और क्षति बंटवारे का साहित्यिक सिनेमाई चित्रण“ विषय पर अपना व्याख्यान देंगी।  प्राचार्य ने बताया कि डॉ. सोनू शिवा 21 अगस्त को यूके के शेफील्ड विश्वविद्यालय में भी शेक्सपीयर के  नाटकों का हिन्दी सिनेमा में रूपातंरण विषय पर आमंत्रित व्याख्यान देंगी।

डॉ. सोनू शिवा की इस उपलब्धि पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत सहित डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. लीना शरण, डॉ. अरूणा चक्रवर्ती, डॉ. कैलाश स्वामी, डॉ. शशिकान्त आचार्य, डॉ. अनिला पुरोहित एवं संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्य कक्ष में स्वागत किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular