










बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में बाबा रामदेव पार्क के स्थित एक मकान के आगे के कमरे का एक हिस्सा गिरने से हुए हादसे में एक जने की मौत हो गई। उपनिरीक्षक सुशीला ने बताया कि इस हादसे में 65 वर्षीय विजय शंकर हर्ष की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसे के वक्त परिवार के अन्य सदस्य मकान के पीछे स्थित कमरों में थे। मृतक विजय कुमार के शव को निकाल कर मोर्चरी भेजा गया है। मौके से मलबा हटा दिया गया है। यह मकान काफी पुराना है।





