









नई दिल्ली। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर एच. डी. कुमारस्वामी 23 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। सीएम बनने से पहले ही सुर्खियों में आ चुके कुमारस्वामी के साथ जुड़ा एक नाम ऐसा भी है जो इन दिनों गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है। यह नाम है राधिका कुमारस्वामी। राधिका एच. डी. कुमारस्वामी की पत्नी हैं। वो कुमारस्वामी कन्नड़ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। राधिका अपने करियर में अब तक 32 फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। उसने कन्नड़ के अलावा कुछ तमिल फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वो फिल्में भी प्रोड्यूस भी करती हैं।

कुमार 58 के, राधिका 31 की
जेडीएस के एच. डी. कुमारस्वामी की उम्र 58 साल हैं, जबकि उनकी पत्नी राधिका की उम्र महज 31 साल है। राधिका वर्ष 2005 में कुमारस्वामी के नजदीक आई। यहीं से उसके करियर को भी चार चांद लगे। इसके बाद 2010 में खुद राधिका ने खुलासा किया कि उसने 2006 में जेडीएस के नेता एच. डी. कुमारस्वामी से शादी कर ली थी। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम शमिका कुमारस्वामी है।

कुमार की अनीता, राधिका के रतन
कुमारस्वामी और राधिका दोनों की यह दूसरी शादी है। इससे पहले कुमारस्वामी ने 1986 में अनीता के साथ शादी रचाई थी। इस शादी से एक बेटा भी है जिसका नाम निखिल गौड़ा है। राधिका की भी यह दूसरी शादी थी। उससे पहले 2002 तक उनके पति रतन कुमार थे। यहां खास बात यह है कि राधिका अपनी फिल्मों से नहीं, बल्कि अपने निजी रिश्तों को लेकर चर्चाओं में रही है।

तब की थी छिपकर शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ष 2000 में राधिका ने रतन कुमार से मंदिर में छिपकर शादी कर ली थी। इसके बाद 2002 में रतन कुमार ने राधिका के पिता के खिलाफ पुलिस में उसे अपहरण करने की तहरीर भी दी, जिसमें कहा गया कि उसके पिता उसका कॅरियर खत्म होने के डर से उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद राधिका की मां सामने आई और उन्होंने रतन कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी की है। राधिका की मां ने यह खुलासा भी किया कि तब राधिका की उम्र महज 14 साल थी। हालांकि, ये शादी महज दो साल ही चल पाई और साल 2002 में रतन कुमार का हृदयाघात से निधन हो गया।
‘नीला मेघा शमा’ से किया आगाज
कन्नड़ फिल्म ‘नीला मेघा शमा’ से राधिका ने वर्ष 2002 में अपने फिल्मी कॅरियर की शुरूआत कर दी थी। तब वो नौंवी कक्षा में पढ़ती थीं। हालांकि उनकी पहली रिलीज फिल्म ‘नीनागागी’ है, जिसमें वह विजय राघवेन्द्र के अपोजिट नजर आई थी।
पति से ज्यादा धनवान राधिका
संपत्ति के मामले में राधिका ने अपने पति कुमारस्वामी को बहुत पीछे छोड़ रखा है। चुनाव आयोग में जमा कराए गए शपथ-पत्र के अनुसार राधिका के नाम पर कुल 124 करोड़ की संपत्ति है, जबकि कुमारस्वामी के पास कुल 44 करोड़ की संपत्ति है। शपथ पत्र के अनुसार कुमारस्वामी किसान है, वहीं राधिका उद्यमी हैं।





