बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले में भूखंड-मकान के नाम पर धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं। बीते चौबीस घंटे में विभिन्न पुलिस थानों में धोखाधड़ी के चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए है। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में तैनात महिला कंपनी कमांडर शिखा बिश्नोई पत्नी विजयपाल बिश्नोई ने नाल रोड स्थित निजी कॉलोनी में विला बनाने का झांसा देकर 52.86 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि उसने वर्ष 2013 में नाल रोड पर अंसल सुशांत सिटी में विला बुक करवाया था। अंसल ग्रुप के पदाधिकारियों ने जगह तय कर विला बनाने का एमओयू किया और काम शुरू कर दिया। आरोप है कि कॉलोनाइजर्स एंड डवलपर्स के मैनेजर अन्जल भूतड़ा, हिमांशु आचार्य, सीनियर मैनेजर पराग नारायण, इंजीनियर राजीव अरोड़ा, भीमराज खटोड़, एम. डी. प्रणव अंसल, चेयरमेन सुशील अंसल, सीईओ अनिल कुमार, ठेकेदार जयपाल सिंह व अन्य ने साजिशपूर्ण तरीके से उससे 52.86 लाख रुपए हड़प लिए और एमओयू के मुताबिक विला का निर्माण नहीं करवाया। अब तक किए गए निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई है। कई बार कहने और पत्र लिखने के बावजूद आरोपियों ने विला निर्माण में रखी कमियां पूरी नहीं की और अवधि बीत जाने के बावजूद विला नहीं सौंपा है। मामले की जांच उपनिरीक्षक रंजनदीप कौर को सौंपी गई है।
फर्जी दस्तावेजों से बनाया पट्टा
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। फर्जी दस्तावेजों से पट्टा बनाने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने ग्यारह जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गंगाशहर पुरान लाइन निवासी विशाल तंवर पुत्र चंद्रप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दुल्लीचंद, बाबूलाल, भंवरलाल, मनीष गहलोत, सनी गहलोत, नंदकिशोर, शंकरलाल माली, रूपचंद सांखला, विनोद कुमार, रामेश्वरलाल, दिलीप कुमार ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के नाना की जमीन का पट्टा बनवाकर उसे हड़पने की कोशिश की। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 465 467 468 471 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक सुषमा कुमारी को सौंपी है।
धोखे से किया प्लॉट पर कब्जा
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कूटरचित तरीके से लॉट पर कब्ज करने के आरोप में जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार इन्द्रा कॉलोनी निवासी इमाम हुसैन की रिपोर्ट पर
लियाकत अली, इनायत अली, शौकत अली, ओमप्रकाश पूर्व सरपंच रिड़मलसर, सलीम कल्लर पूर्व सरपंच रिड़मलसर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 467 468 471 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक बलवीर सिंह को सौंपी गई है।
धोखाधड़ी से खाते से निकाले रुपए
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। धोखाधड़ी करके एटीएम के माध्यम से बैंक खाते से रुपए निकालने के आरोप में कोटगेट थाना पुलिस ने एक जने के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हाल वेटेरनरी कॉलेज कॉलोनी बीकानेर निवासी सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि राहुल नाम के शख्स ने मेरे खाते से एटीएम द्वारा धोखाधड़ी से दो बार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने धारा 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।