








बीकानेर Abhayindia.com संवित स्कूल के छात्र वंश शर्मा ने अजमेर में चल रहे चयन प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य टीम में अपना स्थान बना लिया है। अब वे 8 जून से 13 जून के मध्य ग्वालियर में होने वाली राष्ट्रीय विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर संवित विद्यालय के अभय सिंह टाक ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उम्मीद जताई कि वंश शर्मा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी मेडल लाने का दमखम रखते हैं।





