बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट आल इंडिया काऊंसलिग और राजस्थान कोटे की काऊन्सिलंग के दो राऊन्ड के पश्चात् संस्थान के 99 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुए है। जिसमें प्रांजलि जैन 710 नीट अंक व नोखा के रोहित बिश्नोई को 706 नीट अंक के कारण एम्स जोधपुर, तनुश्री बिठ्ठू को 700 अंक व गौतम तँवर को 700 अंक के कारण एम्स ऋषिकेश और भूमिका बजाज को 700 अंक के कारण एम्स भटिंडा एलोट हुआ है। इसी प्रकार हिमांशु शर्मा को केजीएमसी लखनऊ और हितेश सिंह राजपुरोहित को एम्स रायबरेली एलोट हुआ है।
डा गोस्वामी के अनुसार, कल घोषित राजस्थान राऊन्ड द्वितीय काऊन्सिलंग के बाद अमित कुकणा, कान्हा शर्मा, मानसी चौधरी, अन्नपूर्णा शर्मा, पायल भादू, पायल दैया, नोखा की उपासना पूनिया, अभिनव बूच्चा, दिव्यांशी अग्रवाल और प्रेरणा मंडल को एसपीएमसी बीकानेर एलोट हुआ है। मोनिका कस्वाँ और मोहम्मद श्यान को आरएनटी उदयपुर एवं शालिनी गोयल को जेएलएन अजमेर जैसे अच्छे मेडिकल कॉलेज एलोट हुए है।
डा गोस्वामी के अनुसार, राजस्थान स्टेट राउण्ड द्वितीय की कटऑफ जनरल बॉयज के लिए 17712, जनरल गर्ल्स के लिए 17353, ओबीसी बॉयज के लिए 18158, ओबीसी गर्ल्स के लिए 18159, ईडब्ल्यूएस बॉयज के लिए 18485, ईडब्ल्यूएस गर्ल्स के लिए 18679, एमबीसी बॉयज के लिए 26714, एमबीसी गर्ल्स के लिए 26421, एससी के लिए 95180, एसटी के लिए 109634 रैंक रही है।
इसी प्रकार राजस्थान स्टेट राउण्ड द्वितीय की सरकारी कालेज में पेमेंट सीट की कटऑफ जनरल बॉयज के लिए 43509, जनरल गर्ल्स के लिए 43537, ओबीसी बॉयज के लिए 45061, ओबीसी गर्ल्स के लिए 45699, ईडब्ल्यूएस बॉयज के लिए 45669, ईडब्ल्यूएस गर्ल्स के लिए 50686, एमबीसी बॉयज के लिए 81894, एमबीसी गर्ल्स के लिए 102819, एससी के लिए 355768, एसटी के लिए 251172 रैंक रही है।
डाक्टर गोस्वामी के अनुसार नीट यूजी में अभी भी आल इंडिया और राजस्थान कोटे के दो अन्य राऊन्ड की काऊन्सिलंग बाकी है अतः 40 अन्य विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट होने की संभावना है। इस प्रकार संस्थान से 140 विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट होने की संभावना है। जिन बच्चो को अभी कॉलेज एलोट हुआ है उनका मानना है कि यह संभव हुआ है सिंथेसिस गुरुजनों के मार्गदर्शन, स्वयं के कठोर परिश्रम और अभिभावकों के विश्वास के कारण।