जयपुर (अभय इंडिया न्यूज़)। आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान कांग्रेस राहुल गांधी की इच्छा के अनुसार पहली बार ऐसे 70 प्रत्याशी मैदान में उतारेगी, जिनकी उम्र 50 साल से कम होगी। कुल टिकटों का ये आंकड़ा जहां 35 प्रतिशत होगा, वहीं 15 प्रतिशत यानि 30 महिलाओं को भी विधानसभा चुनाव में अवसर देगी।
वहीं कांग्रेस इस बार एक ही जगह से दो बार हार चुके कांग्रेसी नेता को तीसरा अवसर देने के बिल्कुल मूड में नहीं है। ऐसी जगह पर नए युवाओं की तलाश की जा रही है, हालांकि कोई विकल्प ना होने पर दो बार हार चुके नेताओं को अवसर दिया जा सकता है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो 200 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास 90 सीटों पर सिंगल दावेदार प्रमुखता से सामने आ चुके है। इसके लिए अलग–अलग सर्वे रिपोर्ट, जिलाध्यक्ष, सीनियर नेताओं, प्रदेश प्रभारी, सचिवों एवं पीसीसी सहित अनेक स्तर की स्क्रीनिग रिपोर्ट को आधार बनाया गया है। जिन विधानसभा सीटों पर दो या अधिक मजबूत दावेदार है उनके लिए पैमाना अलग से बनाया जाएगा, जिससे बेहतर एवं सक्षम जिताऊ प्रत्याशी का चयन हो सके।