Monday, April 21, 2025
Hometrendingप्रदेश के 60 स्कूल क्रमोन्नत, उच्च प्राथमिक से हुई माध्यमिक

प्रदेश के 60 स्कूल क्रमोन्नत, उच्च प्राथमिक से हुई माध्यमिक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  प्रदेश की 60 राजकीय उच्च प्राथमिक  विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में मंगलवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है।

इसके अनुसार क्रमोन्नत विद्यालय सत्र 2020-21 से शुरू किए जाएंगे। माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत होने पर वर्तमान में इनमें कार्यरत प्रधानाध्यापक, राउप्रावि के पद पर कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक को उसके विषय के वरिष्ठ अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा। इसी प्रकार राउप्रावि में वर्तमान में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ग्रेड थर्ड को क्रमोन्नत रामावि में शारीरिक शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाएगा।

बीकानेर का एक विद्यालय

क्रमोन्नत हुए विद्यालयों में बीकानेर की पवनपुरी साउथ की एक उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है। इसके अलावा चूरू, छत्तरगढ़, हनुमानगढ़, गंगानगर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, नागौर, पाली, लक्ष्मणगढ़, आबू, उदयपुर आदि जिलों की विद्यालय भी शामिल है।

 

Attachments area

Preview YouTube video “अभय इंडिया” ऐसे ही “अभय” होकर करें पत्रकारिता,  स्‍थापना की अपार शुभकामनाएं : डॉ. मेघना शर्मा

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular