Monday, December 23, 2024
Hometrendingसेब की आड़ में शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 6 तस्कर भी...

सेब की आड़ में शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 6 तस्कर भी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रेंज पुलिस उप महानिरीक्षक जोस मोहन के आव्हान पर शराब तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत बुधवार सुबह गजनेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तस्करी की शराब से लदा ट्रक जब्त कर लग्‍जरी कार में ट्रक को एस्कोर्ट कर 6 तस्करों को धर दबोचा।

गजनेर पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही के जिले के शराब माफियाओं में हड़कंप सा मच गया है। जानकारी के अनुसार तस्करी के जरिये हरियाणा से गुजरात पहुंचाई जा रही इस अंग्रेजी शराब की कीमत करीब तीस-पैंतीस लाख रूपये आंकी गई जो कि ट्रक में सेब की पेटियों के नीचे छुपा रखी थी और ट्रक को ऊपर से त्रिपाल से ढका हुआ था। शराब से भरे ट्रक की सूचना गजनेर थाने में तैनात रामकुमार भादू को मिली और इस पुख्ता सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया। साथ ही शराब से भरे ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही एक लग्जरी कार में सवार चार जनों को भी गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि इस लग्जरी कार में सवार चार युवक पुलिस नाकाबंदी और चेकिंग का ध्यान रखते हुए ट्रक के आगे-आगे चल रहे थे, जो पुलिस की हर गतिविधि को ट्रक ड्राइवर तक पहुंचाई जा रही थी। गजनेर थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक में अवैध शराब की कुल 260 पेटियां बरामद हुई है, जो हरियाणा और पंजाब निर्मित है।

यह तस्कर हत्थे चढे है

तस्करी की शराब के साथ पकड़े गये आरोपियों में ट्रक डाइवर सिरसा निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार बंसल (29), सिरसा निवासी संदीप कुमार पुत्र कृष्ण लाल अरोड़ा (29) तथा कार में सवार में सवार हनुमानगढ़ के तहसील टिब्बी के चक 4 एनडीआर निवासी मुकेश कुमार पुत्र प्रेम कुमार जाट, महेन्द्र पुत्र भागीरथ जाट, चुरू जिले के अनिल कुमार पुत्र मांगीलाल स्वामी, विनोद कुमार पुत्र उदाराम जाट शामिल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular