Sunday, December 22, 2024
HometrendingNEET के 35 छात्र-छात्राओं को मिलेगी निशुल्‍क अध्‍ययन की सुविधा

NEET के 35 छात्र-छात्राओं को मिलेगी निशुल्‍क अध्‍ययन की सुविधा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मुक्‍ताप्रसाद नगर रोड स्थित शहर के प्रतिष्ठित मैट्रिक्‍स इंस्‍टीटयूट की ओर से NEET- 2020-21 के लिए 35 छात्र-छात्राओं को कोटा और सीकर की फैकल्‍टी के माध्‍यम से निशुल्‍क अध्‍ययन सुविधा उपलब्‍ध कराएगी।

इंस्‍टीटयूट के डायरेक्‍टर राजाराम बिश्‍नोई (राजा सर) ने बताया कि निशुल्‍क अध्‍ययन के लिए छात्र-छात्राएं एक नवम्‍बर से 30 नवम्‍बर तक मैट्रिक्‍स इंस्‍टीटयूट में फॉर्म जमा करवा सकते हैं। इन फॉर्म में से लॉटरी सिस्‍टम से छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। बिश्‍नोई ने बताया कि हमारी संस्‍था बीकानेर में पिछले चार वर्षों से अध्‍यापन करा रही हैं।

खींवसर में जीत के बाद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत-वसुंधरा पर दिया ये बड़ा बयान…

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, केन्द्र भी हटाए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular