







बीकानेर abhayindia.com जननेता स्व. मक्खन जोशी की पुण्यतिथि के अवसर पर इक्कीस हजार लीटर गंगाजल तथा तुलसी के पौधों का वितरण किया जाएगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावत 13 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे जयपुर में राज्य स्तर के इस अभियान की शुरूआत करेंगे।
स्व. मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी के सचिव अविनाश जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा जयपुर और बीकानेर के अलावा प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा। बीकानेर में 14 जनवरी को इसकी शुरूआत होगी। इस अवसर पर स्वच्छता मित्रों का सम्मान भी किया जाएगा।



