







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में आज सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित 102 मरीजों के नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 475 तक पहुंच गई है। वहीं, अब तक 203 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर में 28, भरतपुर 18, अलवर, नागौर में 13-13, झालावाड़ 10, बारां, कोटा, डूंगरपुर, राजसमंद में 3-3, करौली, सिरोही 2-2 तथा चूरू और धौलपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। इनमें 46 मरीज प्रवासी बताए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 2 हजार 712 प्रवासी संक्रमित मिले हैं।
इधर, आज सुबह राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 28 संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 2 हजार 97 तक पहुंच गया है। वहीं, अब तक 96 मरीजों जान जा चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में अब तक कुल 4 लाख 40 हजार 789 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। इनमें से 4 लाख 28 हजार 471 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 2843 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है।




